गिरिराज के बोल- ‘राम मंदिर छोड़िए, मुश्किल हो जाएगा’ देश में राम का नाम लेना भी
सिटी पोस्ट लाइव : अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है.उन्होंने कहा है कि राम मंदिर तो छोड़िए, राम का नाम भी भारत में लेना मुश्किल हो जाएगा. राम मंदिर के मुद्दे पर एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह देश की बहुसंख्यक जनता का दुर्भाग्य है.
दिल्ली से पटना पहुंचे केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राम मंदिर मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. आज दिल्ली से पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह अफसोस करने की बात है कि इस देश में अब हिन्दुओं को न्याय के लिए गुहार लगानी पड़ रही है. राम मंदिर की सुनवाई को लेकर भी उन्होंने कहा कि आज उम्मीद थी की कोर्ट इस केस पर तेजी से सुनवाई शुरू करेगी. लेकिन इस देश के बहुसंख्यकों का दुर्भाग्य है कि राम के भक्तों को न्याय नहीं मिल रहा.
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस देश बहुसंख्यक 70 साल से ज्यादा दिनों से इस मामले को लेकर संघर्ष कर रहे है. गिरिराज ने कहा कि देश से वे लोग पाकिस्तान चले गए जो बाबर संमर्थक थे. लेकिन आज भी राम भक्तों को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि आज जिस तरह से बाबर समर्थक बढ़ रहें हैं उस हिसाब से आने वाले वक्त में राम का नाम लेना भी मुश्किल हो जाएगा.गिरिराज ने कहा कि वोट के सौदागर बाबर की तरफदारी में लगे हैं. बाबर आक्रंता था. उन्होंने कहा कि यह देश का दुभाग्य है कि उसके समर्थक बढ़ रहे हैं.
गौरतलब है कि आज सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एस के कौल की पीठ ने कहा कि एक उपयुक्त पीठ मामले की सुनवाई की तारीख तय करने के लिए 10 जनवरी को आगे के आदेश देगी. ‘सुनवाई के लिए मामला सामने आते ही प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि यह राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामला है.अलग-अलग पक्षों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश साल्वे और राजीव धवन को अपनी बात रखने का कोई मौका नहीं मिला. मामले की सुनवाई 30 सेकेंड तक भी नहीं चल पाया .
Comments are closed.