फिर बरसे गिरिराज, कहा-कइयों को हटा के हटूंगा राजनीति से
सिटी पोस्ट लाइव : राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान करनेवाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज एकबार फिर अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है.पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय बिहार पोल्ट्री एंड एक्वा एक्सपो का उद्घाटन करने आये गिरिराज ने अपने ऊपर हमला बोलने वाले नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं राजनीति से हटूंगा नहीं, मैं राजनीति में क्रांति लाउंगा और जब हटूंगा तो कइयों को हटा के जाऊंगा.
गौरतलब है कि मंगलवार को मुजफ्फरपुर में गिरिराज सिंह ने राजनीति से सन्यास लेने का संकेत देते हुए कहा था कि उनकी राजनीतिक पाली अब खत्म होने वाली है. उन्होंने कहा था कि उनका आधा काम पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया है. वो मंत्री और विधायक बनने के मकसद से राजनीति में नहीं आये हैं. जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी पीएम मोदी ने लाल किले से घोषणा कर दी है. मोदी जी की यह पाली मेरे राजनीतिक जीवन की आखिरी पाली है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन पांच वर्षों में हम सभी कार्यकर्ताओं की उम्मीदें पूरी हो जाएंगी. उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा कि इसके बाद राजनीति करने का मेरा क्या उद्देश्य होगा?
लेकिन आज फिर से उन्होंने अपनी राजनीतिक सक्रियता आगे भी जारी रखने का संकेत देते हुए अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारत का ‘फादर ऑफ नेशन’ बताये जाने की चर्चा करते हुए अपने विरोधियों पर रामधारी सिंह दिनकर के कविता के जरिये चुटकी ली. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को पाकिस्तान का पॉलिटिकल टूल बताते हुए उसकी नीति और नियत पर भी सवाल खड़े किए.
गिरिराज सिंह ने पटना में दशहरा के दौरान रामलीला का आयोजन कैंसिल होने पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि रामलीला क्यों कैंसिल हो गई ये मुझे नहीं पता लेकिन राम का चरित्र सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा प्रतीक है. इसे रोकने से लोगों का गुस्सा बढ़ सकता है.
Comments are closed.