सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया जिले में सड़क निर्माण की मांग को लेकर शहर के गांधी मैदान गेट संख्या-5 के समीप मुखिया धनवंती यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया. इस मौके पर जिले के परैया प्रखंड के सोलरा पंचायत के दर्जनों गांवो के ग्रामीण मौजूद थे. धरना के दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की.
वहीं धरना में शामिल सोलरा पंचायत के मुखिया धनवंती यादव ने कहा कि, सोलर पंचायत के अंतर्गत बढनिया गांव में आम नागरिकों के सुविधा हेतु सड़क बनवाने के लिए धरना के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि, पिछले 5 सालों से प्रधानमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक सड़क के लिए प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, आज तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत टिकारी के अधीन उपायुक्त सड़क निर्माण हेतु संवेदक विक्रमादित्य सिंह को टेंडर प्राप्त है. जल्दी कार्य करवाने के लिए प्रमंडल के इंजीनियर को भी गांव वालों ने पत्र लिखा था. लेकिन, अभी तक संवेदक के द्वारा कार्य की शुरुआत नहीं की गई है.
गांव तक आवागमन नहीं होने की वजह से कई लोग ग्राम बढ़निया में शादी करने से भी परहेज करते हैं. लेकिन जब ग्रामीणों और अतिथियों को पिछले दिसंबर महीने में पता चला कि जल्द सड़क बनने वाला है तो इस खुशी में लगभग 10 लड़कियों की शादी भी अप्रैल महीने में होने वाली है. मुखिया और ग्रामीणों के द्वारा संवेदक को कई बार फोन किया गया है. यहां तक की ग्रामीणों ने भी कई बार संवेदक के सुपरवाइजर को भी बुलाया. लेकिन, सड़क निर्माण को लेकर लगातार टालमटोल किया जा रहा है.
वहीं सोलरा निवासी कृष्णा यादव ने कहा कि, कुछ असामाजिक तत्व और जनप्रतिनिधी संवेदक के साथ मिलकर सड़क निर्माण में देर करना चाहते हैं, क्योंकि वे लोग पंचायत का विकास नहीं चाहते हैं, जो कि गैरकानूनी है. इसीलिए, पंचायत के लोग आज धरने के माध्यम से जिला अधिकारी को इस बात से अवगत करा रहे हैं. अगर इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा तो हमलोग आमरण अनशन पर बैठेंगे.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.