सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी की नई स्ट्रेन से पूरा विश्व जूझ रहा है. कोरोना का कोहराम पूरी तरह चरम पर है. गया जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. एक आंकड़े के अनुसार अब तक लगभग 75 लोगों की मौत कोरोना महामारी के कारण हो चुकी है. कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर निगम ने कमर कस ली है. इसे लेकर आज नगर निगम के द्वारा स्टेशन रोड स्थित स्टोर कार्यालय से व्यापक रूप से सैनिटाइजर अभियान की शुरुआत की गई. वहीं, इस मौके पर मेयर, डिप्टी मेयर सहित निगम के कई अधिकारी मौजूद थे. सभी लोग स्वयं शहर की सड़कों के किनारे दुकानों और मकानों को सैनिटाइज कर रहे थे. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे. इसके अलावा आने-जाने वाले लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराया गया.
इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि पूर्व में कोरोना को लेकर नगर निगम द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया था. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई थी. लेकिन, कोरोना की नई स्ट्रेन ने पहले से भी ज्यादा कोहराम मचा रखा है. इसी को देखते हुए नगर निगम द्वारा व्यापक रूप से सैनिटाइजर अभियान की शुरुआत की गई है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि बेवजह सड़कों पर ना निकले. जरूरत पड़ने पर ही सड़कों पर निकले और सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन का अनुपालन करें.
वहीं डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा सैनिटाइजर अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान स्वयं हमलोग अपने हाथों से मकानों व दुकानों को सैनिटाइज कर रहे हैं. मुख्य सड़कों पर बड़े वाहनों द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है. जबकि गलियों और मुख्य सड़क से अंदर के घरों व दुकानों को 55 छोटे वाहन से सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, स्वयं मौजूद रहकर सैनिटाइजर अभियान चलाने से संतुष्टि मिलती है. साथ ही निगम के कर्मचारी और सफाईकर्मी भी उत्साहित होते हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान नगर निगम के सभी 53 वार्डो में चलाया जाएगा.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.