सिटी पोस्ट लाइव: जमुई सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के अगले दिन भारी बारिश के बीच भगवान विष्णु की नगरी विष्णुपद मंदिर पहुंचे जहां, उन्होंने मंदिर के मुख्य दरवाजे पर विशेष पूजा अर्चना व आराधना की. बिहार में अमन चैन की कामना भी की. बता दें कि, बिहार में लॉकडॉउन की वजह से सभी धार्मिक स्थल मंदिर शिवालय बंद की गई है. आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिराग पासवान गया के विष्णु पद मंदिर के मुख्य दरवाजे पर ही भगवान विष्णु का से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.
इस मौके पर गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान एवं पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दें कि, चिराग पासवान अपने आशीर्वाद यात्रा को लेकर सूबे के कई जिलों में पहुंचे रहे हैं. इस दौरान वे लोगों से आशीर्वाद और जन समर्थन ले रहे हैं. कल यात्रा के दौरान चिराग पासवान ने कहा था कि, आज गया जिले से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हुई है, जो नवादा होते हुए नालंदा जिला तक पहुंचेगी. इस कार्यक्रम में अपार जनसैलाब उमड़ रहा था.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि, इस तरह का जनसैलाब यह दर्शाता है कि बिहार की जनता मौजूदा सरकार से ऊब चुकी है. अब जनता विकल्प की तलाश कर रही है. बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट होने का हमने जो नारा दिया था, उसे जो जन समर्थन मिल रहा है, यह दर्शाता है कि आने वाले समय में लोक जनशक्ति पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.