सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए कोरोना के गाइडलाइन को देखते हुए आज से विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर को बंद कर दिया गया है. वहीं अब दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों को नाराज होना पड़ रहा है. मंदिर परिसर को सुबह-शाम सेनेटाइज किया जा रहा है.
इस संबंध में भिक्षु प्रभारी भंते चालिन्दा ने बताया कि महाबोधि मंदिर में आम पर्यटकों के लिए अगले आदेश तक प्रवेश रोक दी गई है. सिर्फ मंदिर के पुजारी सुबह-शाम भगवान बुद्ध के पूजा अर्चना के लिए जाएंगे. इसके अलावा मंदिर के सुरक्षाकर्मी ही तैनात रहेंगे.
बता दें कि, पिछले तीन दिनों में तीन सुरक्षाकर्मी कोविड टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाया गया था. ये वही महाबोधि मंदिर है जहां, भगवान बुद्ध ने 2600 वर्ष पूर्व अपने सघन तपस्या के बाद ज्ञान की प्राप्ति की थी.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.