City Post Live
NEWS 24x7

गया बना कोरोना का हॉटस्पॉट, पटना पहुंचा संक्रमित विदेशी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार का गया और बोध गया शहर बिहार में कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है.तिब्बती गुरु दलाई लामा के दर्शन के लिए देश विदेश से हजारों श्रद्धालू बोध गया पहुंचे हुए हैं.गया में दर्जनों संक्रमित विदेशी अबतक मिल चुके हैं. शासन प्रशासन की नजर से बचते हुए ये विदेशी पटना भी पहुँचने लगे हैं.बैंकाक निवासी एक संक्रमित शुक्रवार को पटना आ गया. गया के सिविल सर्जन से सूचना मिलते ही पटना की सर्वेलांस टीम उनकी खोजबीन में लग गई. इसके बाद उक्त व्यक्ति को वीवो कंपनी के एक अपार्टमेंट स्थित गेस्ट हाउस में ही आइसोलेट कर दिया गया. संक्रमित वीवो कंपनी के अधिकारी हैं और यहां दलाईलामा के आगमन में आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे.

उन्हें पटना से बैंकाक वाया दिल्ली जाना था. सिविल सर्जन डा. केके राय ने इसकी पुष्टि करते हुए संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराने की बात कही है.आशंकित चौथी लहर में विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली, मुंबई और यूपी के बजाय लहर का कारण बोधगया में लगा जमावड़ा बनेगा. प्रदेश में गत सात दिन में सबसे अधिक 16 संक्रमित गया जिले में ही मिले हैं. इनमें तीन स्थानीय लोगों के अलावा अधिकतर विदेशी हैं.गौरतलब है कि कोरोना के नए वैरियंट बीएफ-7 के ने देश में दस्तक दे दी है, बावजूद पटना के भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोई एहतियात देखने को नहीं मिल रहा है. अधिकतर लोग बिना मास्क घूम रहे हैं और शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं हो रहा है.

बैंकाक निवासी मोबाइल कंपनी के अिधकारी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जब गया की सर्वेलांस टीम ने उनकी जानकारी ली तो पता चला कि वे पटना चले गए हैं. यहां संक्रमित को रोककर आइसोलेशन में रखने का आग्रह किया गया था. पटना की सर्वेलांस टीम गेस्ट हाउस पहुंची और केयरटेकर से उनके संपर्क में आए लोगों की सूची मांगी लेकिन उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. संपर्क में आए गेस्ट हाउस के रसोइये का नमूना लेकर जांच को भेजा गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.