बिहार के गैंगस्टर संतोष झा को अपराधियों ने कोर्ट परिसर में मारी गोली, मौत
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कुख्यात गैंगस्टर संतोष झा को सीतामढ़ी के सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान अपराधियों ने मंगलवार को गोली मार दी. घायलवस्था में संतोष झा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. संतोष झा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक संतोष झा को जो उस वक्त गोली मारी गई जब उसे सीतामढ़ी सिविल कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही थी.
संतोष झा मूल रूप से शिवहर का रहने वाला है. संतोष झा का आतंक पूरे बिहार में है. वह जेल से ही अपने गिरोह को आॅपरेट करता रहा था. उसके निशाने पर बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियां रहती थीं. बता दें इंजीनियर मुकेश कुमार व ब्रजेश कुमार की हत्या के मामले गैंगस्टर संतोष झा और मुकेश पाठक सहित दस अभियुक्तों को अदालत ने दोषी करार दिया था. संतोष झा गिरोह ने रंगदारी नहीं देने पर सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंताओं को दिनदहाड़े एके- 56 से भून दिया था.इसके बाद पुलिसिया कार्रवाई शुरू हुई और अंतत: पुलिस तथा एसटीएफ की टीम ने पूरे गैंग को दबोच लिया था.
ख़बरों के मुताबिक़ सीतामढ़ी के एक मामले में इस बड़े गैंगस्टर को पेशी के लिए जेल से कोर्ट लाया गया था, जहाँ पहले से घात लगाये अपराधियों ने संतोष झा को टारगेट करते हुये ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. लेकिन, अपराधी भाग निकले. सूत्रों के मुताबिक संतोष झा को दो गोली लगी है वहीँ इस गोलीबारी में कोर्ट का एक चपरासी भी घायल हो गया है. कोर्ट परिसर में गोलीबारी की इस वारदात के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें – छेड़खानी के वायरल वीडियो पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस का “मास्टर प्लान”
Comments are closed.