City Post Live
NEWS 24x7

गया,नवादा-राजगीर के लोगों के लिए गंगाजल की व्यवस्था

CM का ड्रीम प्रोजेक्ट- 190 किमी लंबी पाइप लाइन के जरिये सरकार पीने के लिए पहुंचाएगी गंगा जल.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

गया,नवादा-राजगीर के लोगों के लिए गंगाजल की व्यवस्था

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार अब तीन जिलों तक गंगा नदी का जल पहुंचाने की तैयारी में है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  पटना से गंगा जल को दक्षिण बिहार के 3 जिलों नवादा गया और राजगीर ले जाने की जो योजना बनाई है, उसे पूरा करने की तैयारी शुरू हो चुकी है.तीन जिलों में गंगा जल पहुंचाने के नीतीश कुमार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सफल बनाने में जल संसाधन विभाग जुट गया है.

इस प्रोजेक्ट के तहत गंगा नदी के पानी को पेयजल के रुप में राजगीर, नवादा और गया तक पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. जल संसाधन विभाग ने सीएम नीतीश के सामने प्रेजेंटेशन दे दी है. इस वाटर प्रोजेक्ट के लिए सड़क के किनारे 190.90 किलोमीटर पाइप बिछाया जाएगा . विभाग के अधिकारियों के अनुसार हथीदह से सरमेरा, बरबीघा, गिरियक तक पाइप लाइन बिछाया जाएगा. पाइप लाइन गिरियक से वाणगंगा होते हुए तपोवन, जेठिया, दशरथ मांझी होते हुए मानपुर पहुंचेगा.  पीने के पानी के लिए 90 एमसीएम तक के स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी और टाउन वाइज सेलेक्टेड स्टोरेज टैंक भी बनाया जाएगा.

सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है. गया और राजगीर में भूजल स्तर में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए काम किया जाएगा ताकि लोगों को वहां पेयजल की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े.गौरतलब है कि ईन ईलाकों में गर्मी के मौसम में पेय जल के लिए हर साल हाहाकार मचा रहता है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.