City Post Live
NEWS 24x7

गंडक और भपसा नदी में उफान, बगहा के कई गांवों में घुसा पानी, बाढ़ के जैसा नजारा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का संकट पैदा हो गया है.कई जिलों में जनजीनवन अस्तव्यस्त हो गया है. कुछ दिन पहले नेपाल में बारिश के बाद गंडक नदी में आई उफान से कई जिलों में बाढ़ जैसा नजारा हो गया था. बगहा में बारिश से गंडक और पहाड़ी नदी भपसा उफान पर है. जिले के थरुहट क्षेत्र के महदेवा, मोतिराजी, बैरिया, जीतपुर, सखुअनवा समेत कई गांव प्रभावित हैं. स्थिति बाढ़ जैसी बन गई है. महदेवा गांव के बगल से होकर गुजरने वाली भपसा नदी में बाढ़ आने की वजह गांव में पानी घुस गया है.

बीते दो दिनों से हरनाटांड़ व महदेवा गांव के ग्रामीणों ने भपसा नदी पर बांध भी बनाने का काम किया था लेकिन गुरुवार को आई भयंकर बाढ़ में बांध बह गया जिसकी वजह से गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. गांव में पानी घुसने से किसानों को उन्हें अपनी फसल की चिंता सताने लगी है. गौरतलब है कि बिहार के पूर्वी और पश्चिमी जिले में हर साल बाढ़ से लाखों लोग का जीवन संकट से गुजरता है. अगर जरूरत के अनुसार बाढ़ के आने से पहले सरकार सही समय पर बांध का काम पूरा करवा दे तो जिंदगी के साथ-साथ किसानों की फसल भी बच जाएगी.

पहाड़ी नदी के कटाव से बगहा में देबरिया-तरुअनवा सड़क ध्वस्त हो गया है जिससे कई गांवों का संपर्क पूरी तरह ठप हो गया है. सड़क के ध्वस्त होने के बाद नदी का दबाव पुल पर है जिसके कारण अफरातफरी का माहौल है. पहाड़ी नदी झिकरी के जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि के बाद नदी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कई गांवों के संपर्क टूटने की खबर के बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची है और रहत बचाव कार्य जारी है..

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.