City Post Live
NEWS 24x7

10 नवम्बर से बिहार-झारखंड के लिए 9 ट्रेने रोज चलेंगी, यात्रियों को देना होगा स्पेशल किराया

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में दिवाली और छठ जैसे महापर्व को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बिहार और झारखंड की बहुप्रतिक्षित मांग पर मुहर लगा दी है. रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस सहित 9 ट्रेनों को 10 नवंबर से रोज चलाने का ऐलान कर दिया है. इन ट्रेनों में पटना-रांची जनशताब्दी, पूर्णिया-हटिया व इस्लामपुर-हटिया स्पेशल भी शामिल हैं.

कोरोना संक्रमण के कारण करीब साढ़े सात माह से ये ट्रेनें बंद थीं. खबर की माने तो दीपाली और छठ महापर्व पर धनबाद से बिहार जाने वाले यात्रियों को ट्रेन नहीं चलने से काफी परेशानी हो रही थी. रेल सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह आठ बजे से या फिर शनिवार से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी. इसके साथ ही स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को स्पेशल किराया भी चुकाना पड़ेगा.

गंगा दामोदर के साथ-साथ पूर्णिया-हटिया स्पेशल स्वीकृति मिलने से धनबाद के लोग आसानी से सहरसा, खगड़िया और बेगूसराय जा सकेंगे. हालांकि इस ट्रेन को पकड़ने के लिए यात्रियों को गोमो जाना पड़ेगा. इधर गंगा दामोदर शुरू होने से बिहार के कई स्टेशनों पर जाना आसान हो जाएगा. लोग आरा, बक्सर, दानापुर व हाजीपुर जाने के लिए पहले भी गंगा दामोदर पर ही आश्रित रहे हैं.

खबर की माने तो गंगा दामोदर एक्सप्रेस 24 बोगियों के फुल रेक के साथ चलेगी. इसमें छह जनरल बोगियों के अलावा स्लीपर की नौ, थर्ड एसी की चार, सेकंड एसी की एक और फर्स्ट एसी की एक कंपोजिट बोगी के अलावा दो एसएलआर बोगियां जोड़ी जाएंगी, लेकिन किसी भी श्रेणी में सफ़र करने के लिए रिजर्वेशन कराना होगा तभी कन्फर्म टिकेट के साथ यात्रा करने की अनुमति मिलेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.