सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अनलॉक (Bihar Unlock) 1 की मियाद मंगलवार यानी 15 जून को खत्म हो रही है. आज नीतीश सरकार 16 जून से अनलॉक 2 को लेकर नए नियमों का ऐलान कर सकती है. बिहार में 16 जून से किस तहर की छूट दी जाए इसको लेकर सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Bihar Unlock Guideline) की बैठक होनी है. जा रहा है कि जो व्यवस्था अभी लागू है, इसी को हल्के-फुल्के बदलाव के साथ बहाल रखा जाएगा और प्रतिबंधों में ज्यादा ढील नहीं दी जाएगी.
पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद राजधानी पटना का जायजा लिया था. जायजा लेने के बाद ही उन्होंने अनलॉक 1 का फैसला लिया था.एक दिन बीच कर के दुकानें बिहार में अभी खुल रही हैं. फिलहाल नाइट कर्फ्यू का भी दौर जारी है. सरकार ने बाजार खोलने के लिए सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक का वक्त तय किया है. छूट के तहत 50 फ़ीसदी कर्मियों के साथ सरकारी और निजी ऑफिस काम कर रहे हैं, ऐसे में सबको इस बात का इंतजार है कि आगे छूट का दायरा कैसे बढ़ाया जाएगा.
फिलहाल शिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे, ऐसे में जुलाई महीने से शिक्षण संस्थानों के खुलने की उम्मीद है. बिहार में सभी शिक्षण संस्थान 5 अप्रैल से ही बंद हैं. इससे पहले रविवार को बिहार में कोरोना के 487 नए मरीज मिले. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या घटकर 5311 पर पहुंच गई है. राज्य में 24 घंटे में कुल 868 मरीज स्वस्थ हुए हैं तो वहीं रिकवरी रेट 97.94 प्रतिशत पर पहुंचा है. बिहार में 24 घन्टे में 8 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.
Comments are closed.