City Post Live
NEWS 24x7

आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण का आज से आगाज, गया, नवादा और नालंदा में भरेंगे हुंकार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पासवान इनदिनों आशीर्वाद यात्रा कर लोगों से आशीर्वाद लेने में लगे हैं. उनको ये आशीर्वाद की जरुरत इसलिए भी पड़ी है क्योंकि उनके अपनों ने उनका साथ छोड़ दिया. चाचा और केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस के अलग गुट बनाने से लोजपा सुप्रीमो काफी नाराज हैं. उन्होंने ठान लिया है कि वे पूरे बिहार में आशीर्वाद यात्रा कर उनका आशीर्वाद लेंगे और अपने संगठन को मजबूती देंगे.

इसे लेकर आज से चिराग पासवान अपने आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत की है. वे जहां आज गया पहुंचेंगे, इसके साथ ही वे नवादा और नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे. आशीर्वाद यात्रा के इस चरण में चिराग 30 जुलाई को गया, 31 जुलाई को नवादा और 1 अगस्त को नालंदा जिले में अपनी सभा करेंगे. लोजपा के चिराग गुट के  प्रवक्ता राजेश भट्‌ट ने बताया  कि 1 अगस्त को चिराग नालंदा में खुद मौजूद रहेंगे और जनता से अपना सीधा संवाद स्थापित करेंगे.

बता दें कि चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा के प्रथम चरण में चिराग ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से की. फिर समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया का उन्होंने दौरा किया था. दूसरे चरण में कटिहार, पूर्णिया और अररिया में चिराग की आशीर्वाद यात्रा 16, 17 और 18 जुलाई को आयोजित की गई थी. तीसरे चरण में 24 जुलाई को जहानबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें भारी समर्थन मिला था, इससे चिराग काफी उत्साहित है. यही वजह है कि वे लगातार यात्रा कर लोगों का आशीर्वाद और समर्थन लेने में जुटे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.