सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बांका (Banka) जिले के लिए सोमवार का दिन दुर्घटना का दिन साबित हुआ.जिले में हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में में चार लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में बौंसी थाना क्षेत्र के राजपोखर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. वह सड़क किनारे खड़ी थी और इसी दौरान वो तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गई. बौंसी थाना क्षेत्र के ही भलजोर चेकपोस्ट पर भुरभुरी मोड़ के पास एक चालक अपनी ही ट्रक के नीचे कुचला गया. दरअसल चालक ट्रक के नीचे सोया हुआ था, मगर ट्रक अचानक किसी तरह से आगे बढ़ गयी और उसके ऊपर चक्का चढ़ जाने से दर्दनाक मौत हो गयी.
सड़क दुर्घटना की तीसरी घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर मोड़ के पास की है जहां बाइक और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत में अशरफ नाम के युवक की मौत हो गयी. चौथी घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के लखपुरा मोड़ के पास की है. आंगनबाड़ी सेवा केंद्र की सेविका प्रियंका देवी अपने देवर के साथ मोटरसाइकिल से मुख्यालय केंद्र से संबंधित कागजात जमा करने जा रही थी. इस दौरान तीखा मोड़ आने पर बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें देवर और भाभी दोनों काफी दूर तक घिसटते हुए चले गए. इस हादसे में महिला की मौत हो गयी. वहीं, देवर की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे भागलपुर रेफर किया गया है.
Comments are closed.