City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कोरोना के चार नये मरीज, 3 नालंदा 1 मुंगेर के, आंकड़ा बढ़कर 70

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में कोरोना के चार नये मरीज, 3 नालंदा 1 मुंगेर के, आंकड़ा बढ़कर 70

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरेाना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा कोरोना संक्रमण की जद में हैं। अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक नालंदा से तीन और मुंगेर से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जानकारी के मुताबिक  चार लोगों में पॉजिटिव मिला है उनमें 2 महिला जिनकी उम्र 35 साल और 25 साल है। वहीं एक पुरुष जिसका उम्र 60 साल है, तीनों नालंदा के रहने वाले हैं। ये सभी दुबई से आए कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए थे।

चैथा मरीज जो 60 साल का है वह मुंगेर का बताया जाता है ।इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने पुष्टि कर दी है। भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 11439 मामले सामने आये हैं. इस वायरस के कारण 377 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1305 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. भारत में महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. यहां तकरीबन 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने का एलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि संक्रमण पर रोक लगाने में लॉकडाउन के प्रभावी नतीजे मिले हैं. पीएम मोदी ने करीब 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा और आज इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह नये क्षेत्रों में न फैले.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.