City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व सांसद मीना देवी ने दिया JDU से इस्तीफा.

कहा-तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी बनाने से बिहार में फिर से आ रहा है जगंलराज.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपेन्द्र कुशवाहा के बाद एक और तगड़ा झटका उनकी पार्टी के पूर्व सांसद मीना सिंह ने दे दिया है.मीना सिंह ने JDU से आज इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के बाद कहा कि नीतीश कुमार के साथ हमेशा रहना चाहती थीं लेकिन, तेजस्वी यादव को उन्होंने अपना उत्तराधिकारी बना दिया है. उस हिसाब से मेरा रहना सही नहीं है. मेरे पति अजित सिंह कांग्रेस में थे. मेरे पति ने जंगल राज से बिहार को छुटकारा दिलाने में नीतीश कुमार का साथ दिया था.

पूर्व सांसद ने कहा कि जंगल राज और भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार का साथ हमेशा साथ दिया. आज की स्थिति भयावह है. महागठबंधन की सरकार जब से बिहार में बनी है तब से अपराध बढ़ गया है. जंगल राज फिर से रिटर्न हो गया है. नीतीश कुमार को ये सब नहीं दिख रहा है. मेरे लोगों ने कहा कि JDU में अब क्या बचा है? लोग पार्टी को विलुप्त करने में लगे हैं.बिहार हित में जो कुछ होगा वो अपने समर्थकों के साथ बैठकर फैसला लूंगी. नीतीश कुमार की पुलिस अपराध बढ़ने के बाद कुछ खास लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. मेरे साथ कई लोग हैं जो JDU छोड़ रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.