City Post Live
NEWS 24x7

बालिका गृहकांड : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बालिका गृहकांड : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी

सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिहार के डीजीपी को नोटिस जारी किये जाने के बाद पुलिस पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर सक्रीय हो गई है. पुलिस ने मंत्री की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर चुकी है. सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार से उनके संभावित ठिकानों पर एक बार फिर पुलिस की छापेमारी चल रही है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मंत्री की अरेस्टिंग के लिए 27 नवम्बर तक कि डेडलाइन तय की है. पुलिस सोर्स के मुताबिक मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेप कांड मामले एवं अवैध कारतूस मामलें में फरार चल रही एक्स मिनिस्टर मंजू वर्मा के 5 से अधिक संभावित ठिकानों पर रेड चल रही है.पुलिस सूत्रों के अनुसार यदि मंत्री मंजू वर्मा नहीं मिली तो कोर्ट खुलते ही कुर्की आदेश लेकर उनके आवास पर कुर्की की जाएगी.

गौरतलब है कि मामला बहुत पेचीदा होता जा रहा है. मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर दोनों ही जेल में कैद हैं. वैसे सूत्र बताते हैं कि छठ के बाद पूर्व मंत्री खुद सरेंडर करने वाली हैं. अभी कल ही सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को सख्त आदेश दिया था कि मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो डीजीपी केएस द्विवेदी को कोर्ट में हाजिर होना होगा.छठ के मद्देनजर पुलिस ने मंत्री के घर से लेकर घाट तक फील्डिंग की है. सादे लिबाज़ में टोह ले रही है पुलिस. उम्मीद है कि संध्या अर्घ्य के टाइम कहीं न कहीं से तो उनका लोकेशन मिल ही जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट इसके पहले बिहार सरकार और पुलिस के कामकाज पर नाराजगी जाहिर कर चुका है. बिहार सरकार ने इसके पहले हुई सुनवाई में कहा था कि मंजू वर्मा कहीं छिप गयी हैं. इसलिए पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है. बता दें कि इस महापाप के महाआरोपी ब्रजेश ठाकुर जेल में बंद हैं. और अब सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार की पूर्व समाज और कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दे दिया है.अब पुलिस मंजू वर्मा पर सरेंडर करने का दबाव बनाने के लिए उनके घर की कुर्की जप्ती की तैयारी भी कर रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.