मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर को गोलियों से छलनी करने वाले शूटर की सामने आई तस्वीर
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार को गोलियों से छलनी करने वाले शार्प शूटर तस्वीर सामने आ गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मेयर समीर कुमार पर एके-47 से गोलियों की बौछार इलाके के कुख्यात और शार्प शूटर गोविंद ने की थी. जबकि घटना के वक्त बाइक सुजीत चला रहा था. आरोपी शूटर की तस्वीर सामने आने के बाद सुजीत और गोविंद को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है.
बता दें गोविंद को पटना पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है. रविवार की शाम एके-47 से हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंची है. जानकारी के मुताबिक समीर की हत्या प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद में ही हुई है. सूत्रों के मुताबिक कुख्यात शंभू-मंटु गिरोह नें प्रोपर्टी डीलिंग के विाद में इस वारदात को अंजाम दिया है. शहर के व्यावसायिक हृदय कल्याणी चौक के पास समीर कुमार ने एक कीमती जमीन का सौदा फाइनल कर कर लिया था. इसके साथ ही पटियासा स्थित एक बड़े प्लॉट के सौदे में भी समीर कुमार का दबदबा था.
सूत्रों के मुताबिक़ समीर इन दिनों प्रॉपर्टी डीलिंग का सबसे बड़ा सिन्डिकेट चला रहे थे और इसके एक पूराने ब्रोकर को कल्याणी सौदे से अलग कर दिया गया था. ऐसे कई कारणों से उनकी दूसरे गुटों से अदावत चल रही थी. कल्याणी वाली जमीन पर वर्षों से कई दुकानें चल रही हैं जिन्हें हटाने की तैयारी चल रही थी इन्हीं कारणें से साजिश रचकर समीर कुमार को रास्ते से हटा दिया गया. गौरतलब है कि समीर सिंह राजनीतिक और सामाजिक कार्यों के साथ साथ जमीन का कारोबार भी करते थे. जमीन के कारोबार को लेकर उनका कई लोगों के साथ विवाद भी चल रहा था.पुलिस ने भूमि विवाद के मामले में ही पूछताछ के लिए एक व्यापारी को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि समीर सिंह पांच साल मेयर रहने के अलावा विधान सभा से लेकर लोक सभा चुनाव भी लड़ चुके थे. अब वो बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में जानेवाले थे. उन्होंने हाल ही में इस बात का एलान अपने फेसबुक पोस्ट में किया था. इस पोस्ट में उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर निशाना भी साधा था.
यह भी पढ़ें – बिहार में महंगा हुआ बस का किराया, 20 से 30 फीसदी तक की गयी बढ़ोतरी
Comments are closed.