City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :एक जमाने में झारखण्ड की पहचान रहे आदिवासी नेता ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो, राज्‍यसभा सदस्‍य  शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. गुरुवार को उन्‍हें सांस लेने की तकलीफ के बाद  रांची के ही मेदांता अस्‍पताल में एडमिट कराया गया है. 79 साल के शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन अभी झारखंड के मुख्यमंत्री हैं.नेफ्रोलॉजिस्‍ट डॉ अमित की निगरानी में उनका इलाज हो रहा है.

 शिबू सोरेन के साथ उनकी पुत्रवधू यानी हेमंत सोरेन की पत्‍नी कल्‍पना सोरेन भी थीं. शिबू सोरेन 79 वर्ष के हो चुके हैं, ऐसे में उम्रजनित परेशानी भी लगी रहती है. 2020 में कोरोना काल में भी उनकी तबीयत खराब हुई थी तब उन्‍हें घर में ही क्वारेंटाइन रहना पड़ा, बाद में तबीयत बिगड़ने पर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.डॉक्टर के अनुसार  उन्हें (झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन) निमोनिया का पैच है लेकिन अभी  नियंत्रित है. वह खाना खा रहे हैं और लोगों से बात कर रहे हैं. उनके सभी परीक्षण किए गए और केवल डॉक्टर ही बता सकते हैं कि उन्हें कब छुट्टी दी जाएगी.

जेएमएम का 4 फरवरी को धनबाद में 51वां स्थापना दिवस समारोह था. देर शाम तक आयोजित सभा में शामिल होकर रांची लौटने के बाद वे कुछ असहज महसूस कर रहे थे. जिसके बाद घर में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.