City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व डीजीपी का राजनीति में हो रहा स्वागत, आम जनता से लेकर नेता कर रहे हैं ये मांग

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सेवा-निवृति से पांच महीना पहले  बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय के इस्तीफे के बाद उनके चुनाव लड़ने की चर्चा जोरो पर है. गुप्तेश्वर पांडे ने अभी तक अपने राजनीतिक योजना का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बिहार के राजनीतिक पार्टियों खासकर एनडीए के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. अभीतक ये साफ़ नहीं है कि वो  बीजेपी के साथ जायेंगे य़ा फिर सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू के साथ.लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनके RJD से लेकर बीजेपी-जेडीयू में जाने की मांग करने लगे हैं.मतलब साफ़ है कि हर पार्टी के समर्थक उन्हें अपनी पार्टी के साथ देखना चाहते हैं.

बीजेपी के दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय की जमकर तारीफ़ की है. उन्होंने कहा कि पुलिस के बड़े ओहदे पर रहते हुए भी जिस तरह से गुप्तेश्वर पाण्डेय आम लोगों से जुड़े रहे हैं, उन्हें राजनीति में जरुर आना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो पुलिस अधिकारी रहते हुए जनता के दिल पर राज कर सकता है, वह राजनीति में आकर बड़ा परिवर्तन ला सकता है.मनोज तिवारी का मानना है कि गुप्तेश्वर पाण्डेय डिवाइडेड सिविल सोसाइटी को जाति- मजहब के बंधन से निकालकर राष्ट्र हित के लिए गोलबंद कर सकते हैं.

बीजेपी के दूसरे वरिष्ठ नेता वर बिहार सरकार में मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि पूर्व DGP साहब का NDA में स्वागत  है. हाजीपुर पहुंचे विनोद नारायण झा ने कहा कि अखबारों में देखा है कि पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद वे अब राजनीति के माध्यम से समाज की सेवा करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि गुप्तेश्वर पांड़ेय अगर पुलिस सेवा के बाद अब राजनीतिक पारी प्रारंभ करना चाहते है तो एनडीए में उनका स्वागत है. उनके लम्बे पुलिसिया अनुभव का NDA को फायदा मिलेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.