पूर्व सीएम राबड़ी देवी बोलीं, मोदी-सीएम हमारे परिवार को फांसी पर चढ़ाना चाहते हैं
सिटी पोस्ट लाइव- लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. राबड़ी देवी का कहना है कि नरेन्द्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेरे परिवार को फांसी पर लटकाने कि साजिश रच रहे हैं. बेटी मीसा भारती के लिए वोट मांगने निकलीं राबड़ी ने कहा कि ये इशारा पीएम ने लालू परिवार पर अपनी चुनावी सभाओं से किया है.
वो सीधे-सीधे मेरे और तेजस्वी की ओर इशारा कर रहे हैं. चिट्ठी को लेकर राबड़ी ने कहा कि बिहार की जनता के नाम हमने जो लेटर लिखा है वो इसी संदर्भ में है. केंद्र और नीतीश सरकार मिलकर हमलोगों के खिलाफ बड़ी साजिश रच रही है. लेटर के जरिये हम बिहार की जनता के समक्ष एनडीए का पोल खोल रहे हैं. तेजस्वी-तेजप्रताप के एक साथ चुनाव प्रचार करने के मामले पर राबड़ी ने कहा कि दोनों भाई एक हैं और एक साथ चुनाव प्रचार करेंगे.
उन दोनों के बीच कहीं कोई ग़लतफ़हमी नहीं है. मेरे सामने दोनों भाइयों ने फोन पर बात की है और अगली सभा में दोनों भाई एकसाथ दिखेंगे. इससे पहले पाटलिपुत्रा लोकसभा राजद प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में आज तीसरे दिन भी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ वोट मांगनें निकलीं. दानापुर विधान सभा के खगौल लखनी बीघा पंचायत से दोनों ने चुनाव प्रचार की शुरुआत की.
इस दौरान उनके साथ में तेजप्रताप यादव भी रहे. इन दोनों नेताओं के साथ भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता भी मीसा भारती के लिए वोट मांग रहे हैं. आपको बता दें कि इस समय लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता हैं और रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. कुछ समय पहले ही राबड़ी देवी और उनके छोटे पुत्र तेजस्वी ने नीतीश सरकार और नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया था कि वें उनके परिवार को एक साजिश के तहत लालू प्रसाद से नहीं मिलने दे रहे हैं. मालूम हो कि पिछले महीने लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने गये थें लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें नहीं मिलने दिया था. इसके बाद लालू परिवार की तरफ से विरोधियों पर हमले तेज हो गये हैं.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.