जम्मू काश्मीर में आधी रात को बड़ी कारवाई, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती नजरबंद किये गये
सिटी पोस्ट लाइवः यह सवाल लगातार बड़ा होता जा रहा है कि क्या वाकई केन्द्र सरकार क्या जम्मू काश्मीर में कुछ बड़ा करने की तैयारी में है। यहां के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। अमरनाथ यात्रियों को वापस लौटने को कहा गया और अब इस खबर ने इस सवाल को और वाजिब बना दिया है कि जम्मू काश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद कर दिया गया है। आधी रात को यह बड़ी कार्रवाई हुई है। कश्मीर में लोगों के बीच अफवाहों का बाजार गर्म है। इसी बीच सरकार ने कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने इंटरनेट बंद होने का दावा किया है। सूत्रों के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला नजरबंद कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर सरकार के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्फ्यू के दौरान ऑफिस आने-जाने के लिए पास जारी किया जा चुका है।जम्मू-कश्मीर के पूर्व ब्ड उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा- ‘अगर राज्य सरकार के अधिकारियों की मानें तो मोबाइल इंटरनेट काम नहीं रहा है। अगर ऐसा है तो एक अनौपचारिक कर्फ्यू शुरू होने जा रहा है और मुख्यधारा के नेताओं को हिरासत में लिया जा सकता है। कुछ पता नहीं किस पर विश्वास करें और यह कहां से हो रहा है।
उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि मुझे आज आधी रात से नजरबंद कर दिया जाएगा और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह पता करने का कोई तरीका नहीं है कि क्या यह सच है। लेकिन अगर यह है तो मैं आप सभी को दूसरी तरफ देखूंगा। अल्लाह हमें बचाए।
Comments are closed.