तेजस्वी यादव से मिले हैं पूर्व सीएम ‘मांझी’, 12 मार्च तक सीटों पर मगजमारी खत्म होने का दावा’
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में सीटों का पेंच सुलझता नजर नहीं आ रहा है। दावे होते रहे हों लेकिन सीटों को लेकर मगजमारी खत्म होती नजर नहीं आ रही है। लेकिन अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि 12 मार्च तक सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाएगा। पूर्व सीएम मांझी ने तेजस्वी यादव से मुलाकात भी की है। जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम ने कहा कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर एक्सरसाइज शुरू हो गई है, लगातार बैठकें हो रही हैं और 12 मार्च तक सीटों पर फैसला हो जाएगा.जीतन राम मांझी ने कहा कि सीटों को लेकर पहले भी कई दौर की बातचीत हो चुकी है. अब अंतिम दौर की बातचीत चल रही है कि चुनाव में क्या-क्या करना है.
उन्होंने कहा कि बहुत सी बातें स्पष्ट हो गई है और जल्द ही सभी सीटों पर अंतिम निर्णय हो जाएगा. मांझी ने उम्मीद जताई कि 12 मार्च तक सभी चीजें तय हो जाएगी.गौरतलब है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा काफी पहले हो चुका है. लेकिन महागठबंधन में सीटों का पेंच अभी तक सुलझ नहीं पाया है. जल्द बंटवारे को लेकर एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा राहुल गांधी से मिल रहे हैं, तो वहीं जीतन राम मांझी तेजस्वी यादव से मुलाकात कर रहे हैं.
Comments are closed.