चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पूर्व सीएम मधु कोड़ा, सुप्रीम कोर्ट का राहत देने से इंकार
सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ जहां हत्याकांड के मामले में जेल में बंद राजा पीटर को कोर्ट ने राहत दी है और उनके तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की खबर है तो दूसरी तरफ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने मधु कोड़ा को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी है। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने मधु कोड़ा की याचिका पर सुनवाई करते हुए साफ कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत उनकी अयोग्यता अभी बरकरार है। उन्हें किसी सूरत में राहत नहीं दी जा सकती। उनकी सजा अभी चल रही है, लिहाजा वे चुनाव नहीं लड़ सकते।
बता दें कि मधु कोड़ा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।गौरतलब है कि मधु कोड़ा निर्दलिये विधायक होते हुए झारखंड के सीएम बने थे। वहीं निर्दलीय मुख्यमंत्री के रुप मे सबसे लंबे कार्यकाल के लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है।
Comments are closed.