बीजेपी के पूर्व सांसद ने छोड़ी पार्टी-‘कहा नहीं आनेवाले बीजेपी के अच्छे दिन’
सिटी पोस्ट लाइवः 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को आज एक और बड़ा झटका लगा है। यह झटका बिहार से लगा है और झटका दिया है भाजपा के पूर्व सांसद उदय कुमार सिंह ने। उदय कुमार सिंह 2004 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर पूर्णिया से सांसद बने थे। 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में हार गये। लंबे वक्त से पार्टी से नाराज चल रहे उदय सिंह ने आज पार्टी छोड़ने का एलान किया साथ हीं दूसरे दल से चुनाव लड़ने का एलान किया हांलाकि यह खुलासा नहीं किया कि वे किस दल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उदय सिंह ने कहा कि 2004 में मैं सांसद बना बाद के चुनाव में जनता ने मुझे नहीं पसंद किया। मैंने जनता के इस फैसले का स्वागत किया लेकिन अब पूर्णिया की जनता को मुझे न चुनने का मलाल जरूर होगा साथ हीं पूरे देश के लोगों को यह अफसोस है कि जिन उम्मीदों और अपेक्षाओं के साथ उन्होंने नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाया था वे उन उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे।
पीएम मोदी ने कभी यह फिक्र नहीं हुई कि वे जो फैसले लेते हैं जमीनी स्तर पर उसका क्या दुष्परिणाम होता है। और जब सरकार या नेता यह देखना छोड़ देता है कि नीचे क्या हो रहा है तो समस्याएं बढ़ने लगती हैं। बीजेपी नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व की कार्यशैली ठीक नहीं है इसलिए बीजेपी के अब अच्छे दिन नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 2019 में जो सरकार बनेगी वो जनता की सुनेगी। देश में पीएम मोदी के अलावा दूसरे दलों में भी कई लोग प्रधानमंत्री के बेहतर उम्मीदवार हैं। भविष्य तय करेगा कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा।
Comments are closed.