सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक दलों द्वारा ताबड़तोड़ रैलियों का सिलसिला जारी है. साथ ही बिहार के 16 जिलों में भी विधानसभा के सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. आज राहुल गांधी ने पश्चिम चंपारण में एक सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने सीधे पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है.
राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि पुरे पंजाब में दशहरा पर रावण का पुतला नहीं जलाया बल्कि नरेन्द्र मोदी जी, अम्बानी जी और अडानी जी का पुतला जलाया है. चुनाव के बीच पार्टियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप लगाने का भी सिलसिला जारी है. साथ ही किसान कानून को लेकर नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है. राहुल गांधी ने पुरे देश में प्रधानमन्त्री का पुतला जलाने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि जो नीतीश कुमार ने 2006 में बिहार के साथ किया, वही आज प्रधानमंत्री पंजाब, हरियाणा और पूरे देश के साथ कर रहे हैं.
ख़बरों की माने तो किसान कानूनों को लेकर राहुल गांधी ने कहा, “ये जो तीन कानून नरेंद्र मोदी लाए हैं, जिसका पहले पायलट प्रोजेक्ट बिहार में किया गया था. ये तीन कानून हिंदुस्तान के बिहार के किसानों पर आक्रमण है. आपके खेतो पर आक्रमण है.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो इधर आए क्योंकि उन्हें मालूम था अगर हिंदु्स्तान को खड़ा करना है, अगर हिंदुस्तान को अंग्रेज़ों से लड़ना है, तो लड़ाई बिहार से शुरू होगी, चंपारण से शुरू होगी.”
इसके साथ ही बिहार में चुनाव प्रक्रिया जारी है. आज पहले फेज का मतदान जारी है. दुसरे चरण का मतदान 3 नवम्बर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवम्बर को होना है.
Comments are closed.