City Post Live
NEWS 24x7

जेडीयू का तंज-‘जनता की भलाई के लिए उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन में जाएंगे, राहुल गांधी ड्रोन उड़ाएंगे’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जेडीयू का तंज-‘जनता की भलाई के लिए उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन में जाएंगे, राहुल गांधी ड्रोन उड़ाएंगे’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सियासी गलियारों में फिर हलचल है। राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। कल लोक जनशक्ति पार्टी ने साफ संकेत दे दिये कि जिस तरह से बीजेपी नीतीश कुमार को अहमियत दे रही है वो दूसरे सहयोगियों को नागवार है। लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू ने मिलकर आधी-आधी सीटें बांट लीं और लोजपा को पूछा तक नहीं। बीजेपी सहयोगियों को सम्मान नहीं दे रही और अगर सम्मान नहीं मिला तो रास्ते खुले हैं। आज खबर है कि एनडीए छोड़ने वाले उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन में शामिल होने जा रहे हैं। जदयू ने उपेन्द्र कुशवाहा , राहुल गांधी सहित पूरे महागठबंधन खेमे पर तंज कसा है।

जेडीयू प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ कोई शिमला में ड्रोन उड़ाएगा, कोई दिल्ली में पार्टी करेगा और कोई वृंदावन में प्रार्थना लेकिन चुनाव में सारे एक हो जाएंगे मोदी और नीतीश के खिलाफ क्योंकि मोदी और नीतीश काम क्यों करते हैं? छुट्टी क्यों नहीं लेते? भ्रष्टों से क्यों समस्या है मोदी और नीतीश को? इसलिए नीतीश मोदी भगाओ’। अपने दूसरे ट्वीट में जेडीयू प्रवक्ता ने लिखा कि जेल बेल फिर राजनीतिक गठबंधन?? हमारे विररोधी ये सब जनता की भलाई के लिए कर रहे हैं मित्रों!! आप अन्यथा न समझें इन्हें सत्ता अपने परिवार की सम्पत्ती बचाने के लिए नहीं जनता की भलाई के लिए चाहिए। उपेन्द्र जी तेजस्वी को ट्रेनी मानेंगे लेकिन महागठबंधन में जाएंगे और राहुल गांधी ड्रोन उड़ाएंगे।’ जाहिर है उपेन्द्र कुशवाहा के महागठबंधन में जाने को लेकर और बीजेपी से लोजपा की नाराजगी बाहर आने के बाद बिहार की राजनीति गर्म है। वार और पलटवार का सिलसिला जारी है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.