सिटी पोस्ट लाइव : लखीसराय जिले के बड़हिया नवोदय विद्यालय के 50 बच्चों की जान खतरे में पड़ गई है. विषाक्त भोजन खाने से ये बच्चे गंभीररूप से बीमार पड़ गए हैं. बीमार बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफरल हॉस्पिटल में रेफर किया जा रहा है .सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता मनीष के अनुसार कल (गुरुवार ) को ईन बच्चों को स्कूल में पनीर और चावल खिलाया गया था. खाना खाने के साथ ही पेट दर्द की शिकायत बच्चे करने लगे. देखते देखते 50 बच्चे पेट दर्द से चीखने चिल्लाने लगे .स्कूल में हंगामा मच गया .छात्रों के परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे अक्सर विषाक्त भोजन से बीमार होते रहते हैं.लेकिन बात मीडिया तक नहीं पहुँचती .इसबार एकसाथ ज्यादा बच्चों के बीमार हो जाने से मामला मीडिया के संज्ञान में आ गया है.
बीमार छात्रों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.लेकिन फिर भी हालत में जब सुधार नहीं दिखा तो उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी भी बच्चों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बच्चों का ईलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार ये विषाक्त भोजन के शिकार हुए हैं.सदर अस्पताल में छात्र भर्ती तो हो गए हैं. लेकिन यहाँ एकसाथ इतने बच्चों की ईलाज की सुविधा नहीं होने से छात्रों को जमीन पर लिटा कर ईलाज किया जा रहा है. ईलाज की सुविधा नहीं मिलने को लेकर छात्रों के परिजनों ने खूब हंगामा किया .डीएम ने स्थिति की गंभीरता से देखते हुए दूसरे अस्पतालों के डॉक्टरों को यहाँ प्रतिनियुक्त किया है.
सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीमार पड़ने की यह पहली घटना नहीं है.पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं और बच्चों की जान जान जा चुकी है.आये दिन स्कूलों में विषाक्त भोजन खाने से छात्रों के बीमार पड़ने की होनेवाली घटनाएं ये साबित करने केलिए काफी हैं कि किस तरह से छात्रावासों में खानपान की व्यवस्था मे लापरवाही बरती जा रही है.बीमार पड़े बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुँचने लगे हैं. उनका आरोप है कि बच्चों को खराब भोजन परोसा जा रहा है .
Comments are closed.