मुकेश सहनी की तरफ से कोरोना मरीजों को पहुंचाया जा रहा है खाना.
आज मंत्री के समर्थकों ने NMCH के गेट पर कोरोना मरीजों के परिजनों के बीच फ़ूड पैकेट्स बांटे.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार सरकार भले मरीजों के ईलाक की व्वस्था नहीं करवा पा रही है लेकिन उसके कुछ मंत्री पीड़ितों की सेवा करने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कैबिनेट में मंत्री मुकेश सहनी ने आज से कोरोना मरीजों के परिजन को मुफ्त में भोजन देने के कार्यक्रम की शुरूआतकी है.पीएमसीएच,एनएमसीएच,एम्स में भर्ती मरीज के परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने की शुरूआत आज से मुकेश सहनी की तरफ से किया गया है. पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के कार्यकर्ता जब आज एनएमसीएच में भोजन बांटने गये तो मुख्य दरवाजे पर ही गाड़ी लगाकर भोजन बांटने लगे. इस दौरान वहां पर भीड़ जमा हो गई. फिर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्दी हटाइए वरना सबको भगा देंगे.
मुकेश सहनी के समर्थक एनएमसीएच के गेट के बाहर गाड़ी लगाकर भोजन बांट रहे थे. पार्टी की तरफ से प्लास्टिक के पैकेट में भोजन पैक कराकर लाया गया था. साथ ही उस पर विकासशील इंसान पार्टी और मुकेश सहनी का स्टीकर लगाया गया था. ताकि कोरोना पीड़ित मरीज के परिजन जान सकें कि यह भोजन मुकेश सहनी की तरफ से दिया जा रहा है. वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के गेट के बाहर गाड़ी लगाकर भोजन के पैकेट्स बांटने शुरू कर दिए. गेट पर जब ज्यादा लोग जमा हो गए तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इस पर आपत्ति जताई.उन्होंने मुकेश सहनी के लोगों से गेट से गाड़ी तुरंत हटाने को कहा. फिर क्या था सुरक्षाकर्मियों और मुकेश सहनी के समर्थकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.लेकिन मुकेश सहनी के समर्थकों ने समझदारी दिखाते हुए वहां निकल जाना उचित समझा.
Comments are closed.