हवाई उड़ानों पर कोहरे का असर, पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिग में हो रही देरी
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में ठंड का असर अब धीरे-धीरे दिखने लगा है. ठंड शुरू होने के बाद उन परेशानियों का सिलसिला भी शुरू हो गया है जो ठंड की वजह से झेलनी पड़ती है. ठंड हमारी आपकी यात्रा को भी खूब प्रभावित करती है. और अब यह प्रभाव देखा जाने लगा है. हवाई उड़ानों पर धुंध और कोहरे का साया अब मंडराने लगा है. कोहरे की वजह से उड़ानों पर असर पड़ने लगा है. सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स को डार्यवर्ट करना पड़ा. जबकि विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से सुबह 8ः 15 के बाद हीं फ्लाइट की लैंडिंग शुरू हो सकी.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह गो एयर और इंडिगो की फ्लाइट्स को कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा. डायवर्ट होने वाली पहली फ्लाइट इंडिगो की 6म्441थी, जो सुबह 7.10 में चेन्नई से पटना आयी, लेकिन 900 मीटर से नीचे विजिबिलिटी होने की वजह से वह पटना एयरपोर्ट पर उतर नहीं सकी और उसे कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा. उसके बाद सुबह 7.45 में दिल्ली से पटना पहुंची गो एयर की फ्लाइट ळ8135 को भी पटना एयरपोर्ट पर उतारना नहीं संभव हुआ.
बता दें विमानों की लैंडिंग के लिए जो जरूरी विजिबिलिटी है उससे भी कम होने की वजह से विमानों की लैंडिंग में दिक्कतें आ रहीं हैं. नतीजतन फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. बहरहाल ठंड बढ़ने के साथ और भी कई परेशानियों के बढ़ने की संभावना है. फ्लाइटस की लेटलतीफी भी बड़ी समस्या हो सकती है. जाहिर है बढ़ती ठंड ने हम सभी की यात्रा को दुश्वार बना दिया है.
यह भी पढ़ें – शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के हंगामे के बाद,विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
Comments are closed.