सिटी पोस्ट लाइव : जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने आज सारण और गोपालगंज के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया ।गंडक के जलस्तर में वृद्धि के कारण आई बाढ़ और कटाव का निरीक्षण किया। सारण के तरैया और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर में तटबन्धों का निरीक्षण करने के बाद वे बाढ़ से प्रभावित महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें आर्थिक मदद किया । पप्पू यादव ने कहा कि शौचालय न होने के कारण महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत शिविर चलानी चाहिए।
पप्पू यादव इस दौरान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से हर बाढ़ प्रभावित परिवार को 20 हज़ार रुपए देने की मांग की। साथ ही सरकार मुफ़्त राशन और बिजली बिल माफ़ करने की घोषणा करनी चाहिए. गंडक के तटबन्धों का निरीक्षण करते हुए पप्पू यादव ने कहा बिहार में बाढ़ आती नहीं लाई जाती है इसे सरकारी अधिकारी, ठेकेदार और बिहार सरकार मिलकर लाते है. बाढ़ के नाम पर पैसों की लूट मची हुई है. बाढ़ का जिक्र करते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि सभी एमएलए, एमपी, मंत्री अपने-अपने घर में कैद है। उन्हें जनता के बीच जाकर देखना चाहिए कि वे किस परिस्थिति में रह रहें हैं। बाढ़ भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के लिए दुधारू गाय है। बांध जान बूझकर तोड़े जाते हैं और फिर फ्लड फाइटिंग के नाम पर पैसा लूटा जाता है।
Comments are closed.