मधुबनी में बाढ़ पीड़ितों ने सांसद रामप्रीत मंडल के साथ की बदसलूकी
सिटी पोस्ट लाइवः भारी बारिश के बाद बिहार की कई नदियां उफन रही है। कोसी सहित तमाम नदियां और अपने उफान से बाढ़ के खतरे से डरा रही हैं। बिहार के कुछ इलाके बाढ़ के प्रभाव में भी आ गये हैं। बाढ़ प्रभावितों के बीच सरकारी इंतजामों को लेकर भी गुस्सा है और झंझारपुर से जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल इसी गुस्से का शिकार हो गये। बाढ़ पीड़ितों ने झंझारपुर से जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल के साथ बदसलूकी की है.लोगों ने आरोप लगाया कि वो लोग बाढ़ के चलते तमाम परेशानियों झेल रहे हैं लेकिन सांसद को उनकी कोई फिक्र नही है.
बताया जा रहा है कि सांसद रामप्रीत मंडल बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने नरुआर गांव पहुंचे थे जहां लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारे लगाए. हाथों में बांस की बल्लियां लिए ग्रामीणों का सांसद के प्रति गुस्सा चरम पर था. लोगों ने आरोप लगाया कि अपने घर बार दूर वो किसी तरह अपनी जिंदगी बिता रहे हैं लेकिन उनकी खबर लेने वाला कोई नहीं है. सांसद के साथ यह बदसलूकी झंझारपुर प्रखंड के नरूआर गांव के लोगों ने की.
Comments are closed.