सिटी पोस्ट लाइव : मुज़फ्फरपुर जिला में नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. जिला के अन्य प्रखंड में भी अब बाढ़ का कहर जारी होने लगा है. जिला प्रशासन के अनुसार भी 10 से ज्यादा प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और छोटी और बरसाती नदियों में भी बाढ़ की स्थिति बरक़रार है, जिसके कारण आसपास के गांव में भी अब बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है।
मुज़फ्फरपुर में कांटी के साथ ही अब सकरा कुढ़नी बोचहां में बांध के ऊपर से बह रहा कई नदियों के पानी। अधिकांश नदियां बरसाती है तो कुढ़नी सकरा के क्षेत्र कदाने का पानी भी तेजी से फैल गया है. गांव में समुद्र जैसा नज़ारा बन गया है। जिला के तुर्की के ही साथ छाजन कुढ़नी में इलाके में बाढ़ ने कहर बरपाया है तो लोग ने अपना आशियाना को सड़कों पर बनाए है।
कदाने नदी का पानी जोगनी गंगा और जोगनी जागा गांव में बांध के ऊपर से होकर बह रहा है व पहले से बारिश के पानी से घिरे लोगों के घरों में अब नदी का पानी घुस रहा है। सैकडों लोगों के घरों में तीन से चार फीट पानी घुसा हुआ है,लोग सुरक्षित जगह की तलाश कर रहे हैं। सकरा क्षेत्र के बरियारपुर से सोनवर्षा सड़क पर कमर भर पानी चल रहा है सड़क पर तेज धार के साथ पानी होने के कारण आवागमन बंद हो गया है।
बारिश के कारण कदाने नदी के पानी ने सैकड़ों महादलितों और दलित परिवारों को बेघर कर दिया है। अब पैगम्बरपुर भड़बारी गनियारी आदि गांव में बांध के ऊपर से पानी बह रहा है। बोचहां क्षेत्र के भी कई गांव अब तेजी से बाढ़ की चपेट में आने लग गए हैं तो लोग अब आने जाने के लिए नाव का ही सहारा ले रहे हैं।