City Post Live
NEWS 24x7

भारी बारिश के कारण कई जिलों मे बाढ़ जैसी स्थिति, सीएम आज करेंगे बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में मानसून के दस्तक देने के बाद से ही जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई जिलों के गांव में बारिश का पानी आने के कारण लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. इसी क्रम में खबर सामने आ रही है कि, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिलों का जायजा लेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अधिकारियों की एक टीम के रहने की भी संभावना है. बात अदें कि, बारिश के कारण नदियों जलस्तर काफी बढ़ गया है और वे अब धीरे-धीरे विकराल रूप में बदल रही हैं. जिसके कारण कई जगहों से अधिकारियों की मदद से सुरक्षित स्थान पर भी पहुंचाया जा रहा है.

खबर की माने तो, मुख्यमंत्री करीब 11 बजे सर्वेक्षण के लिए निकलेंगे. बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब सूबे के इलाकों में रह रहे लोगों को बाढ़ की समस्या झेलनी पड़ रही है. हर साल यह समस्या लोगों को झेलनी पड़ती है. वहीं, अब संभावना जताई जा रही है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई राहत का भी ऐलान कर सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.