City Post Live
NEWS 24x7

सूबे के जिलों में बाढ़ से मची तबाही, मोतिहारी में पुल ध्वस्त होने से आवागमन हुआ ठप्प

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सूबे के जिलों में बाढ़ की मार लोग लगातार झेल रहे हैं. इसी  क्रम में खबर मोतिहारी जिले से सामने आई है जहां, भारी बारिश के कारण मोतिहारी मों पुल ध्वस्त हो गया है. बाढ़ के पानी के अधिक दबाव से छपराबहास रेल गुमटी संख्या 170 के पास मुख्य सुगौली में पुल कल शाम ध्वस्त हो गया जिसके कारण छपराबहास- सुगौली के मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है.

बता दें कि, मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियों का जल;स्तर काफी बढ़ गया है. जिसके कारण कई जिलों में सड़कों का कटाव भी शुरू हो गया है. वहीं, इस पुल के द्वस्त होने से पानी का बहाव और तेज हो गया है, जिससे बभनटोली, चिकनौटा आदि गांवों में बाढ़ का जलस्तर अभी से ही बढ़ने लगा है. जानकारी के मुताबिक, इस पुल के कारण बड़ी गाड़ियों के गुजरने से करीब आठ से दस किलोमीटर की यात्रा कम हो जाती थी. जो कि अब मोतिहारी जाने के लिए सुगौली मुख्य मार्ग के ब्रह्मस्थान से छगराहा होते हुए मुख्य राजमार्ग पर होकर जाना पड़ेगा जिससे भी करीब आठ किलोमीटर की लंबी यात्रा तय करनी होगी.

इससे पहले गोपालगंज जिले से भी खबर सामने आई थी जहां, बाढ़ जैसी स्थिति होने के कारण लोग झोपड़ियों के छत पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. वहीं, कईयों ने तो दूसरे के घर के छत पर शरण ले लिया है और वहीं पर अपना गुजारा कर रहे हैं. नदियों में जलस्तर बढ़ने से काफी उफान आ चूका है जिसके कारण लोग अपने आवास को त्यागने के लिए भी मजबूर हो गए हैं. हालांकि, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया है जिसके बाद उनें सहायता पहुंचाने को लेकर अपने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.