पटना से गुवाहाटी के लिए शुरू हो गई है सीधी विमान सेवा, आज से पहली उड़ान शुरू
सिटी पोस्ट लाइव : पटना से गुवाहाटी और गुवाहाटी से पटना आने वालों के लिए अब विमान सेवा उपलब्ध है. अब गुवाहाटी से पटना आने के लिए सीधी स्पाइस जेट की फ्लाइट सेवा शुरू हो चुकी है.इस विमान सेवा के शुरू हो जाने से बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा. अब गुवाहाटी से पटना आना और पटना से गुवाहाटी जाना बिल्कुल आसान हो जाएगा. गुवाहाटी से पटना के अलावा गुवाहाटी से हैदराबाद और गुवाहाटी से गंगटोक के लिए भी विमान सेवा शुरू की गई है.
बुधवार से पटना से गुवाहाटी के बीच पहली सीधी विमान सेवा आज से शुरू हो गई है. सुबह 7:40 में गुवाहाटी से विमान उड़ेगा और 9:25 में पटना पहुंचेगा. सुबह 9:55 में पटना से स्पाइसजेट का वही विमान गुवाहाटी के लिए उड़ेगा. यह विमान गुवाहाटी 11:40 में पहुंचेगा. पटना से गुवाहाटी का आरंभिक किराया 3324 रुपये हैं, जो राजधानी के एसी टू के किराया से कम है. पटना-गुवाहाटी सेवा शुरू होने से कामख्या मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों और सिलचर, इंफाल जैसे क्षेत्रों में रह रहे बिहारियों को बहुत सुविधा होगी.
ट्रेन से पटना से गुवाहाटी पहुंचने में 18 घंटे लग जाते हैं, जबकि विमान से 1:45 घंटे ही लगेंगे. स्पाइसजेट पटना-गुवाहाटी रूट पर हाई ग्रॉस विमानों का इस्तेमाल करेगी. बोइंग 737-800 का यह मॉडल 189 यात्रियों और फुल लोड लेकर छोटी हवाईपट्टी से भी उड़ सकता है. पटना से गुवाहाटी के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से सबसे अधिक सुविधा बिहार से कामाख्या मंदिर देखने कामरुप जाने वाले लोगों को होगी.