City Post Live
NEWS 24x7

मलाही पकड़ी से बस स्टैंड के बीच बनेगा पांच मेट्रो स्टेशन.

DMRC के कार्य निदेशक ने किया निरिक्षण, कहा-सुरक्षा से कोई नहीं होगा कोई समझौता.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में मेट्रो के निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के कार्य निदेशक दलजीत सिंह ने निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. DMRC कार्य निदेशक दलजीत सिंह ने निर्माण स्थलों में मुख्यतः पीसी 1, पीसी 2 पीसी 3 के मलाहीपकड़ी, खेमनिचक, भूतनाथ रोड, ज़ीरो माइल, न्यू आइसबिटी, न्यू आइसबिटी डिपो, राजेंदर नगर स्टेशन और मोइनुल हक स्टेडियम अंडर ग्राउंड सुरंग का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि निर्माण स्थलों पर निर्माण कार्यों कि वजह से आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

कंकड़बाग के मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र ISBT तक 6.6 किलोमीटर का एलिवेटेड रूट है. इस रूट में मेट्रो के पांच स्टेशन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और ISBT होंगे. इस इलाके में पिलर बनाया जा रहा है. पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास, SH-1, बैरिया चक, संपतचक, पैजावा में बनने वाले पटना मेट्रो के लिए एक डिपो होगा. कॉरिडोर II के पटना रेलवे स्टेशन-नए ISBT के लिए डिपो सुविधाओं का निर्माण संपतचक, पैजावा में SH-1, बैरिया चक के पास है। मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र ISBT रूट पर 40 फीट ऊंचे पिलर पर मेट्रो चलेगी.

दलजीत सिंह ने कहा कि  मलाहीपकड़ी से लेकर 90 फीट रोड बाइपास पर लगे बैरेकडिंग को अविलम्ब हटाने और वहाँ निर्माण कार्यों की वजह से तोड़ी गई सड़क का निर्माण वापस सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.उन्होंने  कहा  आवागमन करने में लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.उन्होंने NHAI 90 फीट कुम्हरार पर पटना बख्तियापुर NH 30 के निर्माण का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. ISBT डिपो पर चल रहे निर्माण कार्य में आ रही देरी पर असंतोष जताते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया. पीसी 3 के अंतर्गत मोइनुल हक स्टेडियम अंडर ग्राउंड सुरंग के निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताते हुए उन्होंने सुरंग के कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश दिया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.