सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले खूनी संघर्ष का खेल शुरू हो गया है।जहां शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान उनके दो समर्थकों को भी गोली मारी गई। वारदात में नारायण समेत दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ गया में कल देर शाम पप्पू यादव की पार्टी JAP के कैंडिडेट पर फायरिंग की गयी। फायरिंग में प्रत्याशी की जान किसी
तरह बच सकी।
गया जिला के टिकारी विधानसभा से पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव पर चुनाव प्रचार के दौरान ही शनिवार की देर शाम फायरिंग की गई है। इस घटना में प्रत्याशी बाल-बाल बच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है।
टिकारी के जाप प्रत्याशी अजय यादव पर उस समय हमला किया गया जब वो प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान फायरिंग होने लगी लेकिन संयोग से सभी सुरक्षित बच गए। पुलिस ने अजय की गाड़ी के पास से चार खोखा बरामद किया है। फायरिंग की ये घटना चुनाव प्रचार कर लौटने के दौरान हुई जिसे कोंच के अंसारा और सिन्दुआरी गांव के बीच अंजाम दिया गया।
घटना में 10 से 15 राउंड फायरिंग की बात कही जा रही। इस मामले में टिकारी एसडीपीओ नागेन्द्र सिंह घटना की जांच में जुटे हैं। जिस समय फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया उस समय जाप प्रत्याशी अजय यादव के साथ एक बॉडीगार्ड भी था।
Comments are closed.