City Post Live
NEWS 24x7

तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझी विधानसभा में लगी आग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझी विधानसभा में लगी आग
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के नए विधानसभा भवन की बेस्ट विंग में बुधवार रात लगी आग पूरी तरह से बुझा दी गई है। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वेस्ट विंग के फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर पर चार जगहों में एक साथ आग लग गई थी। जहां आग लगी वहां बैंक, पोस्ट ऑफिस, विपक्ष के सदस्यों के बैठने की जगह और सभापति का कक्ष था। आग से चारों जगहों में रखी कुर्सी-टेबल, फॉल्स सीलिंग जलकर खाक हो गए।50 से अधिक दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे। विधानसभा का निर्माण करा रही रामकृपाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के वरीय अधिकारियों ने कहा कि आग शार्ट सर्किट से नहीं लगी है। यह साजिश है। चार जगहों पर एक साथ शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लग सकती। जहां आग लगी है, वहां काम चल रहा है। कोई भी घुस सकता है। मीडिया कर्मियों को अगलगी की तस्वीर लेने नहीं दी जा रही थी। गुरुवार सुबह भी अंदर जाने की कोशिश की गई तो सुरक्षा में तैनात गार्डो ने अंदर जाने नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य के गठन के 19 साल बाद इसे अपना नया विधानसभा भवन मिला है। इस तीन मंजिला इमारत का निर्माण 465 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। तीन माह पहले 12 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया था। राज्य में 14 वर्ष तक राजनीतिक अस्थिरता रहने के कारण झारखंड को अपना नया विधानसभा भवन नहीं मिल पाया था।
देश का पहला पेपरलेस विधानसभा 
39 एकड़ में 465 करोड़ की लागत से रांची में देश का पहला पेपरलेस विधानसभा भवन बनकर तैयार हुआ है। 220 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने भवन पर 37 मीटर ऊंचा गुम्बद और झारखंड की कला-संस्कृति की झलक दिखती है। मुख्य गुम्बद पर आदिवासी समुदाय की मूल अवधारणा जल, जंगल और जमीन को स्थानीय सोहराय चित्रकारी से प्रदर्शित किया गया है। दो भागों में 162 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 22 मंत्री कक्ष, 17 विधानसभा समिति कक्ष, मुख्य सचेतक, विधानसभा के पदाधिकारियों, कर्मचारियों के लिए माकूल प्रबंध किए गए हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.