सिटीपोस्टलाईव: दिल्ली से विशाखापट्नम जा रही आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस के एसी बोगी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी| ग्वालियर स्टेशन के पास ट्रेन के 2 कोच बी6 और बी7 में आग लग गयी जिसके बाद 4 डिब्बे आग की चपेट में आ गए| हालांकि इस हादसे में सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है लेकिन 10 से 12 यात्रियों के घायल होने की खबर है| आपको बता दें कि एपी एसी एक्सप्रेस दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही थी तभी ग्वालियर के बिरला नगर इलाके के पास 2 एसी बोगी धु-धु कर जलने लगी|
मौके पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां तुरंत पहुँच गयी जिस से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया| ख़बरों के मुताबिक यह घटना करीब 11 बजकर 47 मिनट पर ट्रेन संख्या 22416 के बी6 कोच में हुई| बताया जा रहा है कि इस घटना में ट्रेन की दो बोगियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई वहीँ कुछ यात्रियों के सामान भी जलकर खाक हो गये, हालांकि किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है|
यह भी पढ़ें – लालू प्रसाद यादव इलाज़ के लिए आज रवाना होंगे मुंबई
Comments are closed.