फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी पहुँची बेगूसराय ,करेंगी कन्हैया का प्रचार
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुँच चुका है . सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जी जान से जुटे हैं. लेकिन बिहार की बेगूसराय सीट काफी हॉट बनी हुई है. यहाँ चुनाव प्रचार के लिए एक से बढ़कर एक सेलीब्रेटीज पहुँच रहे हैं और ये सेलिब्रेटीज जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के प्रचार में पहुँच रहे हैं. इसी क्रम में प्रचार के लिए मशहूर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी भी गुरूवार 25 अप्रैल को मुम्बई से पटना पहुँची. जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि आप यहाँ कन्हैया के प्रचार में क्यों आईं हैं तो उन्होंने कहा कि कन्हैया का विजन उनको अच्छा लगता है. ये बातें उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर बेगूसराय रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि वह मुंबई से बेगूसराय सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार का प्रचार करने आई हैं.
शबाना आज़मी ने कहा, ‘मैं कन्हैया को निजी तौर पर जानती हूं. मैं कन्हैया की विचारधारा से प्रभावित हूं. उसकी देश, किसानों और गरीबों को लेकर जो सोच है निश्चित तौर पर मैं उसकी कायल हूं. मेरी सोच है कि बेगूसराय से कन्हैया कुमार को जीतना चाहिए. ये हमारा फर्ज है.’ राष्ट्रभक्ति को लेकर कन्हैया कुमार के खिलाफ बीजेपी की ओर से की जा रही बयानबाजी पर शबाना आज़मी का कहना था कि ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ का नारा कन्हैया कुमार ने नहीं लगाया था, बल्कि वीडियो एडिट कर इस तरह का प्रोपेगेंडा फैलाया गया था.
मालूम हो कि इससे पहले जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने जिले में कई जगहों पर कन्हैया के लिए वोट मांगी थी. छौराही प्रखंड के बखड्डा पहुंची शेहला ने एक नुक्कड़ सभा कर लोगों को कन्हैया की विशेषताओं से अवगत कराया. शेहला रशीद ने कहा कि कोई इंसान डॉक्टर वकील या किसी अन्य पद पर कायम हो सकता है, लेकिन एक नेक इंसान बनने के लिए बहुत त्याग करना पड़ता है और वह सारे गुण कन्हैया में उपलब्ध हैं.
आपको बता दें कि बेगूसराय सीट से ही बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह भी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं तथा राजद ने भी वहाँ से अपना प्रत्याशी तनवीर हसन को उतारा है. ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. तनवीर हसन पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मोदी लहर के बाद भी अच्छा वोट लाये थें. वैसे कन्हैया, गिरिराज को बाहर का प्रत्याशी बताकर उनपर खूब निशाना साध रहे हैं तथा विकास को भी मुद्दा बना रखा है.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.