कोहरे के कारण सिवान में भीषण सड़क हादसा, दो दर्जन से अधिक लोग घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में ठण्ड का कहर लगातार जारी है. बर्फीली हवाओं के अलावे कोहरा भी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. जिससे सड़क दुर्घटनाओं की ख़बरें सामने आने लगी है. ताजा मामला सीवान जिले की है, जहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के हाइवे पर नारायणपुर गांव के पास घटी है.
बताया जाता है कि एक बस सीवान आ रही थी, तभी उसका नारायणपुर गांव के पास ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के बरखच्चे उड़ गए. घायलों में अधिकांश छात्र हैं, जो दरौंदा से सीवान कोचिंग पढ़ने आ रहे थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में ज्यादा संख्या छात्रों की है.
बता दें रविवार देर रात बेगूसराय में कोहरे के कारण दो लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि कोहरे के कारण जीरोमाइल से दलसिंहसराय की ओर जा रही गैस टैंकर ने एक बाइक में ठोकर मारते हुए एक ट्रक में जाकर टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक और ट्रक के उप चालक की मौत हो गई.
Comments are closed.