City Post Live
NEWS 24x7

पटना साहिब और पाटलीपुत्रा पर भीषण तकरार, सबसे बड़ा सवाल, क्या होगा इस बार?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पटना साहिब और पाटलीपुत्रा पर भीषण तकरार, सबसे बड़ा सवाल, क्या होगा इस बार?

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत पूरे देश की 59 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। मतदान शुरू हो चुका है और कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। बिहार की 8 लोकसभा सीटों के लिए भी आज वोटिंग हो रही है। पटना साहिब, आरा, पाटलीपुत्रा, बक्सर, काराकाट, सासाराम, नालंदा, जहानाबाद के लिए वोट डाले जा रहे हैं लेकिन इन सीटों में जहां सबसे भीषण चुनावी लड़ाई है वो है पटना साहिब और पाटलीपुत्रा सीट। पटना साहिब सीट पर लड़ाई कांग्रेसी नेता शत्रुध्न सिन्हा है और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के बीच है। शत्रुध्न सिन्हा बीजेपी के टिकट पर दो बार यहां से चुनाव लड़े और जीते।

सवाल यह है कि जिस सीट को शत्रुध्न सिन्हा लगातार दो बार बीजेपी के लिए जीता उसी सीट को रविशंकर प्रसाद शत्रुध्न सिन्हा से लड़कर जीत पाएंगे? लड़ाई शत्रुध्न सिन्हा के लिए भी आसान नहीं है क्योंकि रविशंकर प्रसाद पूरी तरह टक्कर देते हुए दिखायी देते हैं और बीजेपी ने भी रविशंकर प्रसाद के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। उधर शत्रुध्न सिन्हा के लिए कांग्रेस ने भी पूरी ताकत झोक दी है। यह सीट कितनी अहम है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी उम्मीदवार के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रोड शो कर चुके हैं जबकि शत्रुध्न सिन्हा के लिए राहुल गांधी ने रोड शो किया है।

दूसरी तरफ पाटलीपुत्रा सीट पर तस्वीर 2014 वाली हीं है। इस बार भी यहां मुकाबला राजद की मीसा भारती और रामकृपाल यादव के बीच है। 2014 में रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था लेकिन क्या इस बार वो अपनी जीत दुहरा पाएंगे यह भी सवाल है। राजद ने पूरी ताकत झोंक रखी है मीसा भारती के लिए। तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुकेश सहनी और मां राबड़ी देवी ने मीसा भारती के लिए प्रचार किया है इसलिए यहां भी मुकाबला कांटे का है। कुल मिलाकर बात करें तो आज बिहार की जिन सीटों के लिए वोटिंग हो रही है उनमें पाटलीपुत्रा सीट बेहद अहम है और यहां सबकी निगाहें टिकी हुई है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.