सिटी पोस्ट लाइव : पोस्टर वॉर से झल्लाए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होनें कहा है कि सत्ता के लालच में दो-दो बार जनादेश का अपमान कर बिहार को फुटबाल बना कर बर्बाद कर दिया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्णत: सहमत। अपनी सत्ता लोलुपता के लिए विगत दो विधानसभा चुनावों में उन्होंने जनादेश का अपमान कर और बिहार का फ़ुटबाल बनाकर राज्य को बर्बाद कर दिया है। विगत एक दशक में उन्होंने बिहार में ऐसी कोई पार्टी नहीं छोड़ी जिससे उन्होंने गठबंधन कर धोखा ना दिया हो। अबकी बार जनता सबक सिखाएगी।
दरअसल तेजस्वी यादव ने सरकार पर इस हमले के लिए बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के छह साल पुराने एक ट्वीट का सहारा लिया है। ट्वीट में सुशील मोदी कहते दिख रहे है कि ‘नीतीश कुमार के कारण बिहार में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है।’ दरअसल 2014 में नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो महागठबंधन के साथ हो लिए थे। इसी वक्त वे सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोल रहे थे। उस वक्त उन्होनें सीएम नीतीश कुमार पर ये हमला बोला था।
दरअसल बिहार की सियासत लालू परिवार के खिलाफ लगाए गये पोस्टर के बाद अचानक से गरमा गयी है। पोस्टर से भन्नायी आरजेडी ताबड़तोड़ अपने विरोधियों पर हमला बोल रही है इस बीच खुद तेजस्वी यादव ने खुद हमले की कमान संभाल ली है। दरअसल जेडीयू ने पोस्टर के जरिये आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ परिवार पर हमला बोला है। पोस्टर पर लालू परिवार की तस्वीर के साथ एक स्लोगन भी दिया गया है- ”एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार”.
पोस्टर में लालू प्रसाद यादव को जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है। साथ ही पोस्टर पर ‘सजायाफ्ता’ और ‘कैदी नंबर-3351’ लिखा है। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप को विधायक और तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष बताया गया है। राबड़ी देवी को विधानपार्षद और मीसा भारती को राज्यसभा सदस्य बताया गया है।
Comments are closed.