City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव मैदान से बाहर हुए फातमी ने कर दिया है शरद यादव-लालू यादव से जुड़ा बड़ा खुलासा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

चुनाव मैदान से बाहर हुए फातमी ने कर दिया है शरद यादव-लालू यादव से जुड़ा बड़ा खुलासा

सिटी पोस्ट लाइव : RJD से बगावत कर मधुबनी सीट से BSP के टिकेट पर चुनाव मैदान में उरे अली अशरफ फातमी ने शरद यादव और लालू यादव के बारे में एक बड़ा खुलासा कर दिया है. आज अपना नामांकन परचा वापस लेने के पहले सिटी पोस्ट लाइव से ख़ास बातचीत में अली अशरफ फातमी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा था, कि चारा घोटाले में लालू यादव को एक साजिश के तहत फंसाने में शरद यादव की अहम् भूमिका थी.

फातमी ने कहा कि जिस मीटिंग में लालू यादव को फंसाने की योअजना बनी थी उसमे सीबीआई के तत्कालीन डायरेक्टर योगेन्द्र सिंह के साथ शरद यादव भी शामिल थे. फातमी ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस साजिश की भनक लगी रात एक बजे उन्होंने लालू यादव को जगाकर सूचना दी थी. फातमी ने कहा कि जिस शरद यादव ने चारा घोटाले में लालू यादव को फंसने में अहम् भूमिका निभाई, उसे ही आज पार्टी ने लोक सभा चुनाव का उम्मीदवार बना दिया.

फातमी ने कहा कि उन्होंने इस साजिश के बारे में लालू यादव को रामकृपाल यादव की मौजूदगी में बताया था. रामकृपाल यादव इसके गवाह हैं. गौरतलब है कि पार्टी ने मधुबनी से लोक सभा चुनाव लड़ने के लिए फातमी को आज से तीन महीना पहले हरी झण्डी दे दी थी. फातमी पिछले तीन महीने से चुनाव प्रचार कर रहे थे.

पूरी तैयारी थी चुनाव लड़ने की लेकिन आखिरी समय में यह सीट वीआइपी पार्टी के खाते में चली गई. सबसे ख़ास बात इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया फातमी के ख़ास राजनीतिक चेले बदरी पूर्वे को फातमी ने अपना नामांकन वापस लेने की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि RJD का सहयोग समर्थन मिलेगा लेकिन वो नहीं मिला. जिस BSP के टिकेट पर वो चुनाव लड़ रहे थे उस पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने चुनाव प्रचार के लिए अपना कार्यक्रम भी नहीं दिया. ऐसे में चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं था.

फातमी का विस्तार से साक्षत्कार आप सिटी पोस्ट लाइव यूं ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.