दुसरे चरण में 68 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद, पांच सीटों पर 62.52 प्रतिशत मतदान
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान समाप्त हुआ. शाम 6 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मतदान 62.52 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में सभी सीटों पर अधिक वोटिंग हुई है. क्षेत्रवार आंकड़ों में पूर्णिया में 62.5 प्रतिशत, बांका में 57.64 प्रतिशत, कटिहार में 61.10 प्रतिशत, भागलपुर में 55.14 प्रतिशत, किशनगंज में 63.40 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
बता दें शुरुआत में वोटिंग की स्थिति काफी धीमी रही, फिर जैसे जैसे दिन चढ़ा वोट देने वालों की कतारें भी लम्बी होती गई. दोपहर 12 बजे तक किशनगंज में 26.20 प्रतिशत, कटिहार में 25 प्रतिशत, पूर्णिया में 25.45प्रतिशत, भागलपुर में 23 प्रतिशत, बांका में 28.30 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. दस बजे तक लगभग 15 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जबकि बांका लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कटोरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान अपराह्न चार बजे समाप्त हो गया.
निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक दोपहर एक बजे तक बिहार में कुल 31.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. दोपहर 1 बजे तक किशनगंज में 32 प्रतिशत, कटिहार में 32 प्रतिशत, पूर्णिया में 31.82 प्रतिशत मतदान हो सका था वहीं भागलपुर में 28 प्रतिशत मतदान जबकि बांका में 32.6 प्रतिशत मतदान हुआ. बताते चले आज चुनाव दुसरे चरण का मतदान समाप्त होते के साथ ही लगभग 68 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया.
Comments are closed.