सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार ने मक्का की फसलों को हुए नुकशान को देखते हुए किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार किसानों को फसल के नुकशान का मुआवजा देगी.इसके लिए राज्य के 754 पंचायतों के 211646 किसानों का चयन किया गया है.इसके लिए राज्य के 18 जिलों के 83 प्रखंडों का चयन हुआ है.बाढ़ और सूखे से प्रभावित इन पंचायतों को किसानों का उत्पादन और औसत से कम हुआ है.
राज्य सरकार ने मक्का की फसल कटाई प्रयोग का रिजल्ट सहकारिता विभाग को भेज दिया है. रिपोर्ट के आधार पर जिन पंचायतों में उत्पादन कम हुआ है उनका चयन कर लिया गया है. सबसे अधिक 65149 किसान किसान सिर्फ पूर्वी चंपारण के हैं. दूसरे नंबर पर खगड़िया है, जहां ऐसे किसानों की संख्या 33,265 है. अब इन किसानों के नुकसान के वेरिफिकेशन का काम किया जाना है, जिसके आधार पर भुगतान की राशि स्वीकृत की जाएगी.
वैसे किसान जिनकी खेतों में 20% तक फसल का नुकसान हुआ हैं उन्हें ₹7500 प्रति हेक्टेयर की दर से भुगतान किया जाएगा. 20 से अधिक नुकसान वाले किसानों को 10000 प्रति हेक्टेयर की दर से भुगतान होगा. जिन जिलों की किसानों को इसके लिए चुना गया है उनमें पटना, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मधुबनी, समस्तीपुर, शेखपुरा सिवान और पशमी चंपारण शामिल है.
Comments are closed.