एग्जिट पोल के नतीजों से NDA के घटक दलों में खलबली, JDU ने BJP को किया आगाह
जेडीयू के केसी त्यागी ने कहा-, तीनों बीजेपी शासित राज्यों के नतीजे चिंता पैदा करने वाले
एग्जिट पोल के नतीजों से NDA के घटक दलों में खलबली, JDU ने BJP को किया आगाह
सिटी पोस्ट लाइव : पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों ने बीजेपी के सहयोगी दलों की चिंता बढ़ा दी है.सहयोगी दलों की चिंता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जेडीयू ने केन्द्र सरकार को आगाह तक कर दिया है. पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि अगर 11 तारीख को एक्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं तो यह बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के लिए चिंता का विषय है.केसी त्यागी ने कहा कि उन्हें अपनी कार्य प्रणाली, कार्य पद्धति, सवाल उठाने वाले तौर-तरीकों और अपनी प्राथमिकताओं पर भी बैठ कर चिंतन करना होगा.
केसी त्यागी ने कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी की ही सरकार है, इसलिए सवालों के जवाब उसे देने और तलाशने होंगे. हालांकि केसी त्यागी ने ये भी आश्वस्त किया कि चुनावी नतीजे कुछ भी रहें, लेकिन गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जेडीयू गठबंधन का बहुत अहम अंग है और मजबूती से बना रहेगा. लेकिन केसी त्यागी ने बुलंदशहर मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के उस बयान से वो इतेफाक नहीं रखते कि बुलंदशहर की घटना मॉब लिंचिंग का मामला नहीं है. आक्रोशित भीड़ कानून को हाथ में ले,न्याय को अपने हाथ ले और खुद फैसला करे तो वह मॉब लिंचिंग का मामला ही कहा जाएगा.उन्होंने कहा कि पहलू खां, अखलाक और सुबोध सिंह की हत्या का मामला मॉब लिंचिंग का मामला है.
केसी त्यागी ने उपेंद्र कुशवाहा के बारे में कहा कि वे कृत्रिम सहानुभूति बटोरने और पैदा करने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं. उनका ये किस्सा नाखून कटाकर शहीद होने जैसा है. साढ़े चार साल तक उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर कभी कोई सवाल नहीं किया. बिहार सरकार की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा उनका कुंठित प्रयास नाकाम होगा..केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी,जेडीयू और एलजेपी का गठबंधन मजबूत है और इसमें दुसरे दलों या किसी बाहरी गठबंधन की की जरूरत नहीं है.जाहिर है उनका ईशारा उपेन्द्र कुशवाहा की तरफ है. वो वगैर नाम लिए ये कहना चाहते हैं कि NDA को उपेन्द्र कुशवाहा की कोई दरकार नहीं है.
Comments are closed.