सिटी पोस्ट लाइव : तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पिछले दिनों तेजप्रताप यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर न केवल आरोप लगाए थे बल्कि ओछी टिप्पणी भी की थी. अब इस मामले में लालू प्रसाद ने हस्तक्षेप करते हुए तेजप्रताप को दिल्ली तलब किया है. जगदानन्द सिंह-तेजप्रताप के बीच तनातनी कम करने को लेकर अब खुद लालू यादव ने मोर्चा संभाल लिया है. तेजप्रताप केवल अपने पिता लालू यादव की कही बात को ही मानते हैं.ऐसे में तेजप्रताप को शांत करने और उन्हें समझाने के लिए लालू ने दिल्ली बुलाया है.
पिछले दिनों तेजप्रताप यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.जगदानन्द सिंह ने इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. तब खुद लालू यादव के हस्तक्षेप के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ था. तेजस्वी यादव ने भी डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की थी. अब लालू यादव के बुलावे पर तेजप्रताप रविवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
ये कोई पहला मौका नहीं जब तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है और उन्हें मनाने के लिए लालू यादव ने बुलाया है.पहले भी तेजप्रताप समय समय पर अपना तेवर दिखाते रहे हैं.तेजप्रताप यादव पूर्व के अध्यक्ष रहे रामचंद्र पूर्वे के खिलाफ भी अनाप-शनाप बोल चुके हैं. शिवानंद तिवारी के साथ भी बदसलूकी कर चुके हैं और रघुवंश प्रसाद जैसे नेता को भी एक लोटा पानी बता चुके हैं.
एकबार फिर जगदानन्द सिंह के साथ बढ़े तनातनी को शांत करने के लिए लालू यादव ने तेजप्रताप को दिल्ली तलब किया है, हालांकि तेजप्रताप का कहना है कि वो पिता जी की खराब तबियत का हालचाल जानने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.वैसे भी तेजप्रताप लालू यादव के बहुत दुलारे हैं.जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने से पार्टी के नेता भी खुश हैं.पार्टी कार्यकर्त्ता भी जगदानंद के तानाशाही से परेशान और दुखी हैं.
Comments are closed.