City Post Live
NEWS 24x7

exclusive: बंगले पर बढ़ेगा बवाल? भवन निर्माण मंत्री बोले-‘‘तेजस्वी ने खाली नहीं किया तो सख्ती बरतेगी सरकार’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

exclusive: बंगले पर बढ़ेगा बवाल? भवन निर्माण मंत्री बोले-‘‘तेजस्वी ने खाली नहीं किया तो सख्ती बरतेगी सरकार’

सिटी पोस्ट लाइवः तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगले पर एक बार फिर बवाल बढ़ गया है। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव को सरकार की ओर से बंगला खाली करने को कहा गया था जिसके खिलाफ वे पटना हाईकोर्ट चले गये थे। पटना हाईकोर्ट ने भी बंगला खाली करने का आदेश दिया है। भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा है कि न्यायपालिका के आदेश के बाद अब सरकार सख्ती बरतेगी और तेजस्वी यादव का बंगला खाली करवाएगी। बिहार के भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्युष से बातचीत करते हुए कहा कि भवन निर्माण विभाग की ओर से जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया और तेजस्वी यादव का बंगला खाली करवाने का आदेश दिया गया है अगर तेजस्वी यादव ने अब भी बंगला खाली नहीं किया तो सरकार सख्ती बरतेगी और कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए उनका बंगला खाली करवाएगी।

उन्होंने कहा कि दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाने वाले को खुद कानून का पालन करना चाहिए। रक्षक को भक्षक नहीं होना चाहिए। तेजस्वी यादव सम्मानित नेता हैं, नेता प्रतिपक्ष हैं और वे बंगला खाली नहीं कर रहे। बंगले को लेकर इतना मोह है तो कुर्सी को लेकर कितना मोह होगा। बिहार की जनता के प्रति इस बंगला प्रेम की वजह से तेजस्वी यादव के खिलाफ गलत संदेश  जा रहा है। बहरहाल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बंगले पर भवन निर्माण मंत्री के इस बयान के बाद बंगले पर बवाल एक बार फिर बढ़ गया है और पूरे आसार हैं कि बिहार की राजनीति बंगले को लेकर एक बार फिर गरमा सकती है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.